# किशोर दा की जयंती पर बोकारो में ‘एक शाम किशोर के नाम’ कार्यक्रम आयोजित

अरुण पाठक ने कमलेश्वरी के साथ ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना… ‘ व अंजु यादव के साथ युगल गीत ‘सागर किनारे दिल ये पुकारे… ‘ व एकल गीत ‘वो शाम कुछ अजीब थी… ‘, ‘घुंघरू की तरह बजता ही रहा हूं मैं…’ व अन्य गीतों की सुमधुर प्रस्तुति से सबको आनंदित किया। रमण चौधरी ने ‘समां है सुहाना.. ‘, ‘खाई के पान बनारस वाला… ‘, अमोद श्रीवास्तव ने ‘दिए जलते हैं… ‘, ‘आज तू गैर सही… ‘ व मनोज ने ‘छूकर मेरे मन को… ‘ की सुंदर प्रस्तुति की।
विज्ञान जागरण समिति, झारखंड के महासचिव राजेन्द्र कुमार ने कहा कि किशोर कुमार बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनकी गायकी व अभिनय प्रतिभा कमाल की थी।