निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

आज श्री श्री सार्वजनिक शिव मंदिर समिति कैम्प-2 एवं पारस एच.ई.सी अस्पताल रांची के संयुक्त तत्वावधान में कैम्प-2 शॉपिंग सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एव डॉक्टर परामर्श हेतु शिविर का आयोजन किया गया।इस जांच शिविर में करीब 100 की संख्या में बुजुर्गों एवं आम जनता का जांच सम्पन्न हुआ।

एम.बी.बी.एस डॉ उमेश रावत के परामर्श में यह कैम्प का आयोजन हुआ इस अवसर पर आम जनता का मधुमेह,ब्लडप्रेशर,एसपीओ2,पल्स रेट का जांच हुआ।

श्री श्री सार्वजनिक शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष डा राज कुमार ने कहा कि जांच शिविर का आयोजन मुख्य रूप से स्वास्थ्य समाज के निर्माण हेतु आवश्यक है।

समाज स्वास्थ्य रहे समिति इस मामले को प्राथमिकता में रखती है वही सह सचिव कुंज बिहारी पाठक ने कहा कि पारस एच ई सी रांची अस्पताल एव कैम्प-2 की जनता का कैम्प में सहयोग करने हेतु धन्यवाद प्रेसित किया।इस अवसर पर पारस एच डी सी रांची के मैनेजर शशी कुमार,समिति के वरीय सदस्य बाबू चौबे,बटुक मिश्रा,मंतोष ओझा,बबन जी ओझा,उदय सिंह,अमरेंद्र कुमार,ढब्बू कुमार,कमलेश प्रसाद,चिंता हरण सिंह,आफताब आलम,अमरेश पांडेय,विनोद कुमार आदी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *