प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिलासपुर में आयोजित एक समारोह में हिमाचल प्रदेश के कंदरोड़ी में स्थापित सेल के एक स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का उदघाटन किया। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की इस इकाई से टीएमटी बार का उत्पादन किया जाएगा।
यह इकाई भूकंपरोधी और अन्य ग्रेड टीएमटी बार का भी उत्पादन करने में सक्षम होगा। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साय, लोकसभा सांसद शांता कुमार और हिमाचल प्रदेश के विधायक मनोहर धीमान मौजूद रहे। इस दौरान इस्पात मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एवंवित्तीय सलाहकार सरस्वती प्रसाद और सेल अध्यक्ष पी के सिंह समेत अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
देश भर में, खासकर अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इस्पात खपत बढ़ाने की योजना पर आगे बढ़ते हुए, सेल ने ऐसे विभिन्नराज्यों में जहां एकीकृत इस्पात संयंत्र नहीं हैं; वहाँ स्टील प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का निर्णय लिया था। इस विज़न को पूरा करने और उत्तरी राज्यों में इस्पात के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश के कंदरोड़ी में एक स्टील प्रोसेसिंग यूनिट लगाया गया है। इस इकाई को स्थापित करने में लगभग 70 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इस एसपीयू केटीएमटी बार मिल की क्षमता 1 लाख टन प्रति वर्ष टीएमटी बार है। इससे उत्पादित टीएमटी बार का आकार और स्पेसिफिकेशन 8,10,12,16,20 और 25 मिमी व्यास एवं आईएस 1786:2008 के अनुरूप FE-500 ग्रेड का होगा। टीएमटी बार के उत्पादन लिए आवश्यक बिलेट की आपूर्ति खुद सेल करेगा। टीएमटी बार मिल का हॉट ट्रायल इस साल के जून में ही चालू हो चुका है और करीब 1200 टन टीएमटी शुरुआती टेस्ट पीरियड के दौरान ही बनाया जा चुका है। सेल इस पहाड़ी क्षेत्र की विशेष जरूरतों से भलीभाँति वाकिफ है और इस क्षेत्र की मांग को पूरा करने के लिए मार्केटिंग प्लान के साथ तैयार है।
इस इकाई से उत्पादित टीएमटी बार की गुणवत्ता विश्वस्तरीय होगी और स्थानीय तथा आस-पास क्षेत्रों, दोनों की ज़रूरतें पूरी करेगा।