बोकारो में कलाकारों ने राजेश खन्ना को पुण्यतिथि पर दी सुरमयी श्रद्धांजलि

बोकारो। हिन्दी सिने जगत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की पुण्यतिथि पर शनिवार की शाम सेक्टर 4 सिटी सेन्टर में बोकारो के कलाकारों अरुण पाठक, रमण कुमार, बसंत कुमार, हेमंत कुमार, प्र्र्रशांत कुमार झा, श्याम कुमार सिंह ने उन्हें सुरमयी श्रद्धांजलि दी। सुप्रसिद्ध गायक अरुण पाठक ने कहा कि राजेश खन्ना एक बेहतरीन अभिनेता थे। उनकी फिल्मों के संगीत काफी लोकप्रिय हुआ करते थे। ‘आराधना’, ‘अमर प्रेम’, ‘आनंद’, ‘कटी पतंग’, ‘दो रास्ते’, ‘सच्चा झूठा’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘प्रेम कहानी’, ‘रोटी’, ‘बाबर्ची’, ‘नमक हराम’, ‘आपकी कसम’, ‘मेहबूबा’, ‘अवतार’ आदि फिल्मों के संगीत काफी लोकप्रिय हैं। रमण कंुमार ने कहा कि राजेश खन्ना की फिल्में सदाबहार संगीत के लिए जानी जाती हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत अरुण पाठक ने ‘मेरे नैना सावन भादों…’, ‘ये शाम मस्तानी मदहोश किए जाए..’ ‘नफरत की दुनियां को छोड़ के…’, ‘मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने…’ आदि गीतों की सुमधुर प्रस्तुति से सबको आनंदित किया। रमण कुमार ने ‘कुछ तो लोग कहेंगे.., ‘मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा…’, ‘ये रेशमी जुल्फें..’, बसंत कुमार ने ‘जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा…’, हेमंत कुमार ने ‘मेरे दिल में आज क्या है…’, ‘कहीं दूर जब दिन ढल जाए…’, श्याम कुमार सिंह ने ‘मेरे सपनों की रानी…’ व ‘प्यार दीवाना होता है…’ सुनाकर राजेश खन्ना को श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *