मिथिला सांस्कृतिक परिषद् ने दी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र को श्रद्धांजलि

बोकारो। हाल ही में दिवंगत हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व लोकप्रिय जननेता डॉ जगन्नाथ मिश्र की याद में बोकारो की प्रतिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद् द्वारा बीती शाम सेक्टर 4 स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। परिषद् के अध्यक्ष कुमुद कुमार ठाकुर की अध्यक्षता व महासचिव राजेन्द्र कुमार के संचालन में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सचिव सतीश चंद्र झा, हरिमोहन झा, वर्तमान सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक अरुण पाठक, कोषाध्यक्ष विवेकानन्द झा, संयुक्त सचिव माया नन्द झा, सुनील मोहन ठाकुर, विजय कुमार झा, मनोज कुमार झा, शंभु झा, पी के झा, गोविंद कुमार झा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

वक्ताओं ने स्वर्गीय डॉ जगन्नाथ मिश्र को एक कुशल प्रशासक, जननेता व अर्थशास्त्र के विशिष्ट विद्वान के रुप में याद करते हुए देश, राज्य व समाज के विकास हेतु किए गए उनके कार्यों को प्रशंसनीय बताया। वक्ताओं ने कहा कि तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री के रुप में व एक बार केन्द्रीय मंत्री के रुप में उनका कार्यकाल बहुत ही प्रशंसनीय रहा। संयुक्त बिहार में शिक्षकों को सम्मानजनक वेतनमान दिलाने का श्रेय भी उन्हें ही प्राप्त है। मिथिलांचल व मैथिली भाषा के विकास के लिए भी उनके मन में विशेष अनुराग था। मानवीय संवेदनाओं से ओत-प्रोत व व्यवहार कुशल जननेता के रुप में वह सदैव याद किए जाएंगे। उनके निधन से राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में जो रिक्तता आई है उसकी भरपाई संभव नहीं है। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *