बोकारो: बोकारो की प्रतिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद् का मुख्य वार्षिक कार्यक्रम दो दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह 2 व 3 अप्रैल 2022 को भव्यतापूर्वक मनाया जायेगा। परिषद् के सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्देशक शंभु झा ने गुरुवार को बताया कि सेक्टर 4 स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल प्रांगण में आयोजित होनेवाले इस दो दिवसीय समारोह के प्रथम दिन दिल्ली से आमंत्रित सुप्रसिद्ध गायक माधव राय, गायिका जूली झा व अनामिका झा तथा बोकारो के प्रसिद्ध गायक अरुण पाठक मैथिली गीतों से समां बांधेंगे वहीं कार्यक्रम का संचालन मिथिला के ख्याति प्राप्त संचालक रामसेवक ठाकुर (दरभंगा) करेंगे। समारोह के दूसरे दिन स्थानीय ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा प्रस्तुत संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद प्रसिद्ध नाटककार स्वर्गीय लल्लन प्रसाद ठाकुर द्वारा रचित मैथिली नाटक ‘लौंगिया मिरचाई’ का मंचन बोकारो के वरिष्ठ नाट्यकर्मी राजेन्द्र कुमार व शंभु झा के निर्देशन में होगा।
परिषद् के पदाधिकारियों के साथ ही नाटक मंचन से जुड़े कलाकारों ने बुधवार की शाम सेक्टर 4 स्थित मिथिला सांस्कृतिक परिषद् के मंच पर नारियल फोड़कर ‘लौंगिया मिरचाई’ नाटक के मंचन करने की विधिवत घोषणा की। इस अवसर पर परिषद् के महासचिव अविनाश कुमार झा ने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम को भव्यतापूर्वक मनाने के लिए तैयारियां की जा रही है।
उन्होंने सभी मैथिलीप्रेमियों से कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की है। इस मौके पर परिषद् के उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार, महासचिव अविनाश कुमार झा, सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्देशक शंभु झा, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार झा, सहायक सचिव अविनाश झा अवि, संतोष कुमार मिश्र सहित नाटक के कलाकार सुनील मोहन ठाकुर, श्रवण कुमार झा, अंजलि चौधरी, अमरजीत चौधरी, चंद्रकांत मिश्र, रमण कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे।