मिथिला सांस्कृतिक परिषद की आमसभा में परिषद व स्कूल के विकास को लेकर हुई चर्चा

बोकारो : प्रतिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद् की आमसभा रविवार को सेक्टर-4 स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित हुई। परिषद के महासचिव अविनाश कुमार झा ने परिषद सदस्यों का स्वागत करते हुए आमसभा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था का विकास सामूहिक सहयोग व परस्पर विचार-विमर्श से ही संभव है।
मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस आम सभा में परिषद व परिषद द्वारा संचालित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के विकास पर चर्चा हुई। आमसभा में वर्ष 2021-22 व वर्ष 2022-23 (सितम्बर 2022 तक) के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया साथ ही परिषद की गतिविधियों व भावी योजनाओं पर भी चर्चा की गई। अध्यक्ष अनिल कुमार ने परिषद व स्कूल के विकास हेतु सभी से सकारात्मक सहयोग की अपील की। धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक शंभु झा ने किया।
इस अवसर पर परिषद के उपाध्यक्ष अनिमेष कुमार झा, राजेन्द्र कुमार, सचिव अविनाश कुमार झा, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष हरि मोहन झा, पूर्व अध्यक्ष प्रभात कुमार झा, वर्तमान उपाध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी, सचिव पी के झा चंदन, संयुक्त सचिव नीरज चौधरी, परिषद के कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार झा, संयुक्त सचिव समरेन्द्र झा, प्रेस सचिव अरुण पाठक, योजना सचिव मिहिर कुमार झा ‘राजू’, सहायक सचिव अविनाश झा अवि सहित बटोही कुमार, डॉ उदय चन्द्र झा, रबिन्द्र झा, बहुरन झा, गंगेश कुमार पाठक, सुनील मोहन ठाकुर, इन्द्र कुमार झा, गोविन्द कुमार झा, सुभद्र चौधरी उर्फ रामबाबू, शिवेश पाठक, शैलेन्द्र कुमार मिश्र, राजीव कुमार झा, राजीव रंजन, मिहिर मोहन ठाकुर, श्रृषिकेश चौधरी, श्रवण कुमार झा, शिव कुमार मिश्र, बैज नाथ झा, सुदीप कुमार ठाकुर, विश्व नाथ झा, हरिवंश झा, प्रेमचंद्र मिश्र, रौशन कुमार तरुण, चतुरा नंद पाठक, पशुपति झा, कमलेश मिश्र, विद्यानंद चौधरी, लोकेश नाथ चौधरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *