# मिथिला सांस्कृतिक परिषद की आमसभा सह नव वर्ष मिलन कार्यक्रम 10 जनवरी को
बोकारो : प्रतिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद् द्वारा बीती रात बोकारो के विभिन्न जगहों पर घूम-घूमकर गरीब-जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। मिथिला सांस्कृतिक परिषद के उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार, महासचिव अविनाश कुमार झा, संयुक्त सचिव समरेन्द्र झा, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार झा, प्रेस सचिव अरुण पाठक, योजना सचिव मिहिर कुमार झा ‘राजू’, सहायक सचिव अविनाश झा अवि, सुनील चौधरी, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के उपाध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी आदि उपस्थित थे।
मिथिला सांस्कृतिक परिषद के महासचिव अविनाश झा ने बताया कि परिषद अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग है। निकट भविष्य में परिषद की ओर से एक मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आगामी मंगलवार, 10 जनवरी की शाम 6 बजे से मिथिला सांस्कृतिक परिषद की एक आमसभा सह नव वर्ष मिलन कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-4 स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सभागार में होगा। इस आमसभा में परिषद की भावी योजनाओं व गतिविधियों पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने इस आमसभा सह नव वर्ष मिलन कार्यक्रम में परिषद के सभी सदस्यों से आने की अपील की है।