वेदांता ईएसएल आर्चरी एकेडमी के छात्रों ने राज्य स्तरीय टूर्नामेन्ट में किया शानदार प्रदर्शन

बोकारो: वेदांता ईएसएल आर्चरी एकडमी के छात्रों को ज़िला आर्चरी चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाय होने के बाद राज्य स्तरीय टूर्नामेन्ट के लिए चुना गया था| जिसमे ईएसएल आर्चरी एकडमी के 1 छात्र (गुलशन कुमार) को स्वर्ण और 5 छात्रों (आरती कुमारी, रीमा कुमारी, प्रियंका कुमारी, गुलशन कुमार, यवना यादव (अंडर 9 कैटेगरी) को कांस्य मिला| राज्य से कुल 450 तीरन्दाज़ों ने चायबासा में आयोजित झारखण्ड राज्य स्तरीय आर्चरी टूर्नामेन्ट में हिस्सा लिया था।पुरस्कार समारोह के दौरान विजेताओं को स्वर्ण एवं कांस्य पदकों से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पंकज मल्हान, सीईओ, ईएसएल स्टील लिमिटेड ने कहा, ‘‘मैं विजेताओं को बधाई देता हूं, जिन्होंने आर्चरी में अपना सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स दिया है, इसके लिए बहुत अधिक कौशल और सटीकता की आवश्यकता है। मैं उन्हें भावी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि इससे अन्य छात्र भी प्रोत्साहित हांेगे और खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए आगे बढ़ेंगे।’’

झारखंड तीरंदाजी संघ के संयुक्त सचिव, हरेन्द्र सिंह ने कहा, ‘‘ईएसएल ने आर्चरी के क्षेत्र में इन छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए हैं। पिछले चार महीनों से ये छात्र पूरे अनुशासन के साथ प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे हैं। कोचों ने भी कड़ी मेहनत की है। राष्ट्रीय स्तर की एकेडमी में बहुत अच्छी सुविधाएं हैं। यहां का माहौल बहुत अनुकूल है, इसके माध्यम से छात्रों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिलता है।’’

इसी माह, ईएसएल स्टील लिमिटेड ने बोकारो ज़िला आर्चरी एसोसिएशन के सहयोग से अपने आर्चरी ग्राउण्ड में ज़िला स्तरीय आर्चरी टूर्नामेन्ट का आयोजन भी किया था।ईएसएल ने झारखण्ड में खेल को बढ़ावा देने के लिए सियोलजोरी में आर्चरी एकडमी की स्थापना की है, जो आर्चरी के क्षेत्र में पारम्परिक रूप से सक्रिय है और इसने खेल जगत को कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिए हैं। आज यह अत्याधुनिक एकेडमी जो सभी सुविधाओं जैसे आवास, डाइनिंग, जिम, आर्चरी किट, वर्दी, चिकित्सा सुविधाओं से युक्त है, छात्रों को आर्चरी के क्षेत्र में प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान कर रही है। इस के साथ बोकारो के बच्चों और युवाओं को अपने क्षेत्र में आर्चरी कौशल विकसित करने और उज्जवल भविष्य बनाने के अवसर मिलेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *