जेएनएस। सीनियर झारखंड स्टेट बास्केटबॉल की पुरूष एवम महिला की टीम 14 से 17 अक्टूबर 2022 तक पटना में आयोजित सीनियर ईस्ट जोन नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने 13 अक्टूबर को पटना के लिए रवाना हो गई।
अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक सह झारखंड स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव जे पी सिंह ने सभी खिलाड़ियों को 6 अक्टूबर से लगातार दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया। इस दौरान बोकारो स्पोर्ट्स एसोसिएशन से सचिव सुभाष रजक एवम हीरा मणि शुक्ला ने अपनी देख रेख में खिलाड़ियों एवम प्रशिक्षकों के सभी सुविधाओं उपलब्ध करवाई। सुभाष रजक, हीरा मणि शुक्ला, पदाधिकारी एवम खेल प्रेमियों ने दोनों टीमों को आगामी प्रतियोगिता के लिए ढ़ेरों शुभकामनाएं दी।
पुरुष टीम -अमित कुमार दास (कप्तान), सुखदीप गिल, राहुल सोना, बिमलेश कुमार यादव, अतुल मिश्रा, समीर कुमार सवाई, गौतम दूबे, सनी राजपूत, रवि कुमार, माइकल जोशेफ, पीयूष कुमार, अर्पित कुमार,
प्रशिक्षक- संजीव कुमार
सहायक प्रशिक्षक – सौरव कुमार।
महिला टीम- सुप्रिया करण (कप्तान), जिदेंन बरला, अल्का समद, लक्ष्मी हेम्ब्रम, अनु उराँव, मुस्कान अहमद, अंजली सौरव, ऋचा रानी, जया कुमारी, निधि कुमारी, आशिमा कुजूर, अंजू शिखा,
प्रशिक्षक – आरिफ़ आफताब,
मैनेजर -ललिता उरांव। ।