बोकारो: महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को मैथिली कला मंच काली पूजा ट्रस्ट के सेक्टर 2 डी स्थित श्यामा काली मंदिर परिसर में शिवशक्ति बोलबम समिति द्वारा सवा लाख लखराम (महादेव) पूजा का आयोजन श्रद्धा व उल्लास के साथ किया गया।
शिवशक्ति बोलबम समिति के 14 वें स्थापना दिवस के अवसर पर समिति के सरदार कृष्ण चंद्र झा के नेतृत्व में आयोजित इस उत्सव में सुबह से शाम तक विविध कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें भगवती पूजन, सवालाख लखराम (पार्थिव शिवपूजन) पूजा, संध्या समय भजन-कीर्तन, कलाशाभिषेक, हवन आरती व महाप्रसाद वितरण शामिल थे। इस अवसर के लिए गंगा तट से लाई हुई शपवित्र मिट्टी गंगोट से मैथिलानियों द्वारा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया।
आयोजन में शिवशक्ति बोलबम समिति के सरदार व काली पूजा ट्रस्ट के अध्यक्ष के सी झा, ट्रस्ट के महामंत्री सुनील मोहन ठाकुर, शिवशक्ति बोलबम समिति के अध्यक्ष हरिवंश झा, कार्यकारी अध्यक्ष रबिंद्र झा, महासचिव विजय कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष विनय कुमार झा सहित शैलेंद्र कुमार मिश्र, राज कृष्ण राज, आचार्य योगेन्द्र मिश्र, आचार्य गौरीशंकर झा, चंचल कुमार झा, बालशेखर झा, पं गोविंद झा, संजय चौधरी, भूषण पाठक, श्रृषिकेश चौधरी, हीरा झा, अश्वनी मिश्र, डॉ यू सी झा, प्रदीप कुमार झा, अविनाश अवि, अरुण पाठक, जयंती पाठक, भारती झा, गंगेश पाठक, भृगुनंदन ठाकुर, गोविन्द झा, बाउ झा, दिवाकर ठाकुर, एस के झा, श्रीमोहन झा, मिहिर, विवेकानंद झा, उमंग झा, कमलेश मिश्र आदि का सक्रिय सहयोग रहा।