11 ब्रदर्स ने बज्र को,  स्टार बैरियर ने रॉयल बैरियर को और मानव संसाधन ने इलेक्ट्रिकल एंड सीएनआई को पराजित किया

चंद्रपुरा : डीवीसी प्रबंधन द्वारा यहां के फुटबॉल मैदान में आयोजित  5 दिवसीय अंतर विभागीय डे नाईट  क्रिकेट टूर्नामेंट  के दूसरे और तीसरे  दिन में   11 ब्रदर्स ने बज्र को 60 रन से ,  स्टार बैरियर ने रॉयल बैरियर को 6 विकेट से और मानव संसाधन विभाग में सी एन आई को 7 विकेट से पराजित कर दिया है।
शनिवार की शाम और रविवार की सुबह खेले गए  मैच  में 11 ब्रदर्स की टीम ने 4 विकेट खोकर 178 रन बनाया जबकि  बज्र  की टीम ने मात्र 118 रन बनाकर सभी विकेट खो दिया।  स्टार बैरियर ने 142 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की । बदले में  रॉयल बैरियर की टीम मात्र 141 रन  सिमट गया। इसी तरह  मानव संसाधन विभाग की टीम ने 73 रन बनाकर 7 विकेट से  इलेक्ट्रिकल एंड सीएनआई को पराजित किया। इलेक्ट्रिकल एंड सीएनआई विभाग मात्र 72 रन ही बना  सका।
इस अवसर पर डीवीसी के मेंबर टेक्निकल एम रघु राम ने अपने संबोधन में कहा कि डीवीसी द्वारा आयोजित इस तरह का टूर्नामेंट एक सराहनीय कदम है । हर व्यक्ति को इसका आनंद लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत होने के लिए इस तरह का टूर्नामेंट में भाग लेना आवश्यक है । कोरोना काल से निपटने  के बाद हम सभी को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के लिए खेल के प्रति ध्यान देना भी जरूरी है ।
समारोह में मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान अजय कुमार दत्ता, मुख्य अभियंता सुनील कुमार पांडेय,  उप मुख्य अभियंता एम के झा, देवब्रत दास, उप महाप्रबंधक प्रशासन टीटी दास,  दिलीप  कुमार,  अजय कुमार सिंह,  मनोज कुमार झा ,डॉक्टर के पी सिंह,  अधीक्षण अभियंता दिलीप कुमार, राजीव रंजन सिंहा,  राजीव कुमार, प्रमोद कुमार झा, अजय,  अनिल कुमार सिंह, रविंद्र कुमार, सुभाष दुबे, एमके झा, समीर अखौरी  एम के सिंह, अक्षय कुमार आदि उपस्थित थे । रेफरी की भूमिका जसविंदर सिंह और विशाल कुमार ने किया। जबकि कमेंट्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ,सर्वजीत सिंह आदि ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *