बोकारो। डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) बोकारो के विद्यार्थियों ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का परचम लहराया है। राष्ट्रीय वैज्ञानिक धारणा व योग्यता मूल्यांकन परीक्षा ‘कैम्प-नास्टा’ में लगातार दूसरे वर्ष डीपीएस बोकारो का दबदबा बरकरार रहा। इस वर्ष भी इस विद्यालय ने उक्त परीक्षा में स्टेट टॉपर दिया है। विद्यालय में 11वीं कक्षा की छात्रा अंकिता साक्षी ने ‘स्टेट एक्सीलेंस’ प्रमाण-पत्र के साथ झारखंड में स्टेट रैंक 1 पाने का गौरव हासिल किया है। नास्टा- 2023 में अंकिता को ओवरऑल ग्रेड ए प्लस मिला है और वह गोल्ड स्टेट अवार्ड के लिए चयनित की गई है। उसे नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। यह परीक्षा दिसंबर 2023 में आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम दो दिन पहले ही 14 फरवरी को जारी किया गया। समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित योग्यता-मूल्यांकन को लेकर हुई इस परीक्षा में देशभर से पांच लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।
बता दें कि कैम्प (नॉलेज एंड अवेयरनेस मैपिंग प्लेटफॉर्म)- नास्टा (नेशनल असेसमेंट ऑफ साइंटिफिक टेम्परामेंट एंड एटीट्यूड) वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग, भारत सरकार के अंतर्गत सीएसआईआर (काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च) तथा एनआईएसपीआर (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस कम्युनिकेशन पॉलिसी रिसर्च) की एक महत्वपूर्ण पहल है। उक्त परीक्षा में पंजीकरण के बाद प्रतिभागियों की क्षमता के आकलन तथा उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर उन्हें सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेंस जारी किए जाते हैं।
इन बच्चों ने भी पाई कामयाबी
कैम्प-नास्टा में विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने भी अपने वर्गों में उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र हासिल किया है। इनमें कक्षा 5 के आदित्य राज व परिधि साहु, कक्षा 6 के प्रांजल चन्द्रा, श्रेय कश्यप व अंशुला श्री, कक्षा 7 के आयुष्मान सिंह, अवनी अवण्या पांडेय व अथर्व कुमार, कक्षा 9 के कुणाल आनंद, आयुष लच्छीरामका, निर्वाण तथा कक्षा 10 से आव्या सिंह, सर्वज्ञ सिंह एवं अमोघ आनंद झा के नाम शामिल हैं।
भारत को वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनाना है उद्देश्य : डॉ. गंगवार
‘कैम्प-नास्टा’ में स्टेट टॉपर अंकिता सहित अन्य विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने कहा कि डीपीएस बोकारो अपने छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सर्वांगीण विकास को लेकर कटिबद्ध है। इसी का परिणाम है कि विज्ञान एवं तकनीक से संबंधित विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय परीक्षाओं में यहां के विद्यार्थियों ने न केवल अपने स्कूल, बल्कि अपने शहर और राज्य का नाम भी गौरवान्वित किया है। उन्होंने बताया कि ‘कैम्प-नास्टा’ का उद्देश्य कक्षा- 5 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के वैज्ञानिक एवं तकनीकी स्वभाव की पहचान करते हुए एवं उन्हें संरक्षित कर भारत को विज्ञान, तकनीक एवं मानवता के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनाना है।