नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI ने भारत के यूज़र्स के लिए बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि 4 नवंबर से सभी भारतीय यूज़र्स को ChatGPT Go एक साल तक फ्री मिलेगा।
यह घोषणा 28 अक्टूबर को की गई थी। इस ऑफर का फायदा नए और पुराने दोनों यूज़र्स को मिलेगा।
ChatGPT Go को इस साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। यह चैटजीपीटी के फ्री वर्जन से थोड़ा एडवांस है लेकिन प्रीमियम Plus या Pro प्लान से सस्ता। इसकी कीमत भारत में ₹399 प्रति महीना रखी गई थी।
इसमें यूज़र्स को ज्यादा मैसेज लिमिट, इमेज जनरेशन और फाइल अपलोड की सुविधा मिलती है — फ्री वर्जन से करीब 10 गुना ज्यादा।
भारत पर क्यों फोकस कर रहा है OpenAI?
भारत अमेरिका के बाद ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है। यहां करोड़ों लोग हर महीने चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हैं — छात्र, डेवलपर, और स्टार्टअप्स।
OpenAI का लक्ष्य है कि भारत जैसे टेक-फ्रेंडली और प्राइस-सेंसिटिव देश में ज्यादा से ज्यादा लोग AI का इस्तेमाल करें। कंपनी चाहती है कि ChatGPT लोगों के रोज़मर्रा के काम का हिस्सा बन जाए, इससे पहले कि Google Gemini, Krutrim, या Sarvam AI जैसी भारतीय AI कंपनियां बाज़ार में बढ़त बना लें।
स्कूलों में भी आएगा AI
इसी बीच, भारत सरकार ने भी शिक्षा व्यवस्था में Artificial Intelligence (AI) और Computational Thinking (CT) को शामिल करने की तैयारी शुरू कर दी है।
शिक्षा मंत्रालय ने NCERT, CBSE, KVS, और NVS जैसे संस्थानों के साथ मिलकर स्कूलों के लिए नया AI और CT कोर्स तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की है।
इस पर काम करने के लिए IIT मद्रास के प्रो. कार्तिक रमण की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति बनाई गई है। योजना है कि AI की पढ़ाई कक्षा 3 से ही शुरू की जाएगी ताकि बच्चे छोटी उम्र से ही नई तकनीक को समझें और उसका सही इस्तेमाल सीखें।
सरकार का मकसद है — “AI for Public Good”, यानी समाज के भले के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सही और नैतिक इस्तेमाल।

