समाज और देश के उत्थान में डीवीसी की भूमिका अहम : पांडेय

# डीवीसी चंद्रपुरा प्रबंधन ने झंडोत्तोलन कर मनाया डीवीसी का स्थापना दिवस

 

चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम, चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र प्रबंधन द्वारा शुक्रवार को डीवीसी के स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक और परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय ने यहां के सृजन उद्दान में झंडोत्तोलन किया।

 

इस अवसर पर महाप्रबंधक परिचालन देवब्रत दास, उप महाप्रबंधक प्रशासन टीटी दास, मानवेंद्र प्रियदर्शी , दिलीप कुमार, पी के झा, राज कुमार चौधरी , अजय कुमार सिंह, रविंद्र कुमार, अक्षय कुमार आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर यहां के अंबेडकर भवन कैंपस में स्थापित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर वरिष्ठ महाप्रबंधक और परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय उप महाप्रबंधक प्रशासन टी टी दास सहित डीवीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने माल्यार्पण किया।

 

आयोजित समारोह में अधिकारियों ने डीवीसी + 2 उच्च विद्यालय के दो टॉपर विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पंकज के पी श्रेयष्कर, चंदा शुक्ला, शिवानी रंजन आदि उपस्थित थे ।श्रेयष्कर ने समारोह को संबोधित करते हुए उपस्थित छात्रों को कहा कि शिक्षा ग्रहण कर अच्छा इंसान बनना जरूरी है । इसी में उनकी सफलता छुपी हुई है। ज्ञान अर्जन का दृष्टिकोण व्यापक होना चाहिए।

 

उन्होंने डीवीसी के स्थापना के 75 वर्ष पूरा होने पर हर्ष व्यक्त किया और 76 वें वर्ष के प्रवेश में डीवीसी को अनंत शुभकामनाएं दी और कहा कि समाज और देश के लिए डीवीसी बहुत कुछ किया है और उम्मीद है कि आने वाले समय में डीवीसी का योगदान देश में और अधिक व्यापक होगा।

 

उप महाप्रबंधक ने कहा कि जीवन के उत्थान के लिए रोल मॉडल का सहारा अत्यंत जरूरी है । डीवीसी चंद्रपुरा के विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले पंकज और पांडेय को रोल मॉडल बताते हुए उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि वे अपनी सफलता के लिए ऐसे महानुभावों का कर्तव्य का अनुभव प्राप्त कर अपने जीवन को सफल बनाने में कामयाब हो।

 

चंदा शुक्ला ने डीवीसी के स्थापना के 75 साल बीतने पर शुभकामनाएं दी और कहा कि भविष्य में देश की जनता का उत्थान करने में डीवीसी की अहम भूमिका होगी। उपस्थित छात्र छात्राओं से अपील की कि वह मन, दिमाग और बुद्धि को खोलकर अपनी प्रतिभा को निखारने में कामयाब होते रहे तभी देश और समाज का उत्थान संभव होगा । समारोह को संबोधित करते हुए शिवानी रंजन ने कहा कि संस्कार निर्माण से सशक्त समाज का निर्माण होता है और संस्कार निर्माण में शिक्षा की अहम भूमिका होती है। डीवीसी ने इस मामले में कई सराहनीय कार्य किया है । अतिथियों ने बसुरा जहां और पायल कुमारी को अपने वर्ग में टॉप करने के लिए सम्मानित भी किया।

 

इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक और परियोजना प्रधान श्री सुनील कुमार पांडे उप महाप्रबंधक प्रशासन श्री टीटी दास ने यहां के डीवीसी शहीद तिलकामांझी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल और मिठाइयां का पैकेट वितरित किया। इस अवसर पर डॉक्टर के पी सिंह, डॉ ए के श्रीवास्तव , डॉक्टर परमवीर कुमार, डॉ एस हेंब्रम, डॉ लक्ष्मण सोरेन आदि उपस्थित थे।

 

इसके अलावा यहां के द्वितीय मध्य विद्यालय में छात्र छत्राओं के बीच वरिष्ठ महाप्रबंधक और परियोजना प्रधान श्री सुनील कुमार पांडेय, उप महाप्रबंधक प्रशासन श्री टी टी दास, दिलीप कुमार , अजय कुमार सिंह, सुनीता कुमारी , प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, रामजी रजक, अक्षय कुमार आदि ने पुस्तक और परिचय पत्र का वितरण किया । डीवीसी के निगमित सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन प्रबंधन को व्हीलचेयर प्रदान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक पर परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय, उप महाप्रबंधक प्रशासन  टी टी दास , दिलीप कुमार , पीके झा , अजय कुमार सिंह, प्रफुल्ल भंडारी सहित रेलवे विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *