चुनावी लड़ाई जल जंगल जमीन व लोकतंत्र की लड़ाई  है – मो तबारक खान 

  गुवा :  चुनावी लड़ाई जल, जंगल और जमीन और लोकतंत्र की लड़ाई  है। चुनावी लड़ाई सामाजिक एवं सांस्कृतिक तथा लोकतंत्र को बचाने के लिए है । यह मौलिक अधिकार के लिए लड़ाई है।  उक्त बातें झामुमों के वरीय नेता मो तबारक खान ने कहा कि गुवा ,ठाकुरा, नुईया, हिरजीहाटिंग,  बिचाईकिरी में लोकसभा झामुमो प्रत्यासी जोबा माझी के पक्ष मे प्रचार प्रसार व जनसंपर्क मे कहा ।
मो तबारक ने कहा कि गुवा व आस पास क्षेत्र मे झामुमो का वर्चस्व साफ तौर से दिख रहा है। झामुमों को  गुवा में कमसे कम 80 प्रतिशत मत मिलने जा रहा है । उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री जोबा माझी के पति देवेंद्र माझी 1980 से लेकर 1990 तक विधायक रहे थे। साम्यवादी विचारधारा के समर्थक देवेन्द्र माझी ने अपनी जिंदगी में जनप्रतिनिधियों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया। उनके आर्दशों को अपना जोबा  मांझी संघर्ष कर पूरे लोकप्रियता के साथ  आगे बढ़ रही है ।
उन्होने कहा कि मध्यम वर्गीय परिवारों का जीवन सुगम बनाना,झामुमो की गारंटी।  उन्होने प्रत्यासी जोबा माझी  को तीर धनुष में वोट दे कर विजय बनाने हेतु ईवीएम में पार्टी 2 नंबर पर मतदान की अपील की । मौके पर  कपिलेश्वर दोंगो, वृन्दावन गोप, बामिया माझी सहित विभिन्न गांव के मुंडा मानकी एवं काफी संख्या में ग्रामीण एक जुट दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *