नई दिल्ली: भारतीय सशस्त्र बलों ने गुरुवार सुबह पाकिस्तान के कई स्थानों पर स्थित एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाते हुए जवाबी कार्रवाई की। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, लाहौर में मौजूद एक प्रमुख एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया गया है।
यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा बुधवार रात किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में की गई है। पाकिस्तान ने भारत के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज शामिल हैं।
We neutralized Pakistan’a Military targets in northern and western India using drones and missiles
by Our integrated counter-unmanned aerial system and other air defense systems– Wing Commander Vyomika Singh#OperationSindoor2 #Lahore pic.twitter.com/Zj902ShwjR
— IPL Camera girl 📸 (@Shinykid111) May 8, 2025
भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों और काउंटर-ड्रोन नेटवर्क ने इन हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम किया। हमलों के मलबे की बरामदगी से यह साफ हो गया है कि हमले पाकिस्तान की ओर से किए गए थे।
इसके साथ ही पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर भी भारी गोलीबारी और मोर्टार दागने की घटनाएं तेज कर दी हैं। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उड़ी, पुंछ, मेंधर और राजौरी सेक्टरों में भारी गोलाबारी की गई, जिसमें 16 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई है। मृतकों में तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं।
भारत ने इस उकसावे के जवाब में मोर्टार और तोपों की फायरिंग को रोकने के लिए जवाबी हमला किया। भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि वह स्थिति को बढ़ाने की मंशा नहीं रखती, लेकिन अगर पाकिस्तान की ओर से उकसावे जारी रहे, तो भारत चुप नहीं बैठेगा।
बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर पर हुई प्रेस ब्रीफिंग में भारत ने अपनी कार्रवाई को “फोकस्ड, संतुलित और गैर-उत्तेजक” बताया था। यह भी स्पष्ट किया गया था कि भारत ने किसी भी पाकिस्तानी सैन्य मुख्यालय को निशाना नहीं बनाया है, लेकिन यदि भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला होता है, तो उपयुक्त जवाब दिया जाएगा।