ISI agent held in sensitive BrahMos Missile unit

isi-agent-2Agency/ Nagpur

नागपुर से एक कथित आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. निशांत अग्रवाल नाम का यह शख्स ब्रह्मोस की नागपुर यूनिट में काम कर रहा था. आरोप है कि ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट में काम करते हुए उसने ब्रह्मोस संबंधी तकनीकी और अन्‍य खुफिया जानकारियां पाकिस्‍तान और अमेरिका को पहुंचाई हैं.

फिलहाल इस शख्‍स से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही उसके बारे में और जानकारियां जुटाई जा रही हैं. यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने क्‍या-क्‍या सूचनाएं लीक की हैं.

कथित ISI एजेंट को उत्तर प्रदेश एटीएस और सैन्य खुफिया अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि उसे ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत पकड़ा गया है. खास बात यह है कि उसे 2017-18 का यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड भी मिल चुका है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात से ही एक टीम इस शख्स को ट्रैक करने की कोशिश में जुटी हुई थी, सोमवार को आखिरकार इसे पकड़ लिया गया. ब्रह्मोस एयरोस्पेस भारत और रूस का संयुक्त उपक्रम है. यह शख्स ब्राह्मोस एयरोस्पेस में सीनियर सिस्टम इंजीनियर है और यह हाइड्रोलिक-न्यूमेटिक्स और वारहेड इंटीग्रेशन (प्रोडक्शन डिपार्टमेंट) का नेतृत्व कर रहा था.

वह सिस्टम इंजीनियर्स, टेक्निकल सुपरवाइज़र्स और टेक्नीशियन्स सहित 40 लोगों की टीम को मैनेज कर रहा था. वह ब्राह्मोस के सीएसआर और टेक्नोलॉजी आर एंड डी ग्रुप का मेंबर भी था. साथ ही वह ब्रह्मोस नागपुर और पिलानी साइट्स में नए प्रोजेक्ट्स की भी निगरानी कर रहा था. डीआरडीओ ने उसे जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह टीमें कल से उस पर नज़र बनाए हुई थीं. लंबे समय से उस पर नज़र रखी जा रही थी. अनुमान है कि उसके आईएसआई के साथ-साथ अन्य विदेशी संगठनों से भी उसके तार जुड़े हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *