– परिषद् की चास स्थित जमीन पर प्ले स्कूल खोलने के लिए भवन निर्माण शीघ्र : महासचिव नीरज चौधरी
बोकारो: प्रतितिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद्, बोकारो के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने रविवार को चास के कुंवर सिंह कालोनी स्थित परिषद् की जमीन का निरीक्षण किया। मिथिला सांस्कृतिक परिषद् के महासचिव नीरज चौधरी ने बताया कि परिषद् की इस जमीन पर बच्चों के लिए प्ले स्कूल खोलने की योजना है।
इसके लिए शीघ्र भवन निर्माण की प्रक्रिया आरंभ होगी। इसी उद्देश्य से आज कार्यकारिणी द्वारा इस स्थल का निरीक्षण किया गया। इस वर्ष मार्च में परिषद् कार्यकारिणी गठन को लेकर हुए चुनाव में उन्होंने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि परिषद द्वारा इस जमीन पर भवन निर्माण कर प्ले स्कूल खोला जायेगा। परिषद् व समाज के सहयोग से इस दिशा में शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
इस अवसर पर परिषद के उपाध्यक्ष समरेन्द्र झा, संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार झा, सुनील कुमार चौधरी, वित्त सचिव मिहिर मोहन ठाकुर, सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक अरुण पाठक, संगठन सचिव बहुरन झा, योजना सचिव शिवेश पाठक, उप सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक प्रदीप झा, परिषद् की कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार झा, विजय कुमार ठाकुर, सुधांशु शेखर झा, गोपाल जी झा, आनंद कुमार राजहंस, आर एन मिश्र, गणेश झा, अरविन्द कुमार मिश्र, शंकर कुमार सिंह, गोपाल कृष्ण झा, जीवन मंडल उपस्थित थे।