मिथिला सांस्कृतिक परिषद् के नवनिर्वाचित महासचिव व वित्त सचिव ने संभाला पदभार

– अरुण पाठक

बोकारो: प्रतितिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद्, बोकारो के नवनिर्वाचित महासचिव नीरज चौधरी व वित्त सचिव मिहिर मोहन ठाकुर ने मंगलवार की देर शाम पदभार संभाल लिया। परिषद् द्वारा संचालित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित पदभार ग्रहण कार्यक्रम में परिषद् के निवर्तमान महासचिव अविनाश कुमार झा व निवर्तमान वित्त सचिव (कोषाध्यक्ष) प्रदीप झा से नये महासचिव चौधरी व वित्त सचिव ठाकुर ने पदभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर निवर्तमान महासचिव व वित्त सचिव को गुलदस्ता, पाग, शॉल व उपहार भेंट कर विदाई दी गयी और नये महासचिव व वित्त सचिव का स्वागत गुलदस्ता, पाग, शॉल व उपहार भेंट कर किया गया। नवनिर्वाचित महासचिव नीरज चौधरी ने अपने संबोधन में मिथिला सांस्कृतिक परिषद्, बोकारो की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर मतदान प्रक्रिया के तहत 3 मार्च 2024 को हुए चुनाव मे भारी मतों से जीत दिलाने के लिए मिथिला समाज के प्रति आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि उनके कार्यकाल में परिषद् और अधिक सक्रियता के साथ समाज हित में कार्य करेगी। उन्होंने निवर्तमान कमिटी के कार्यों की सराहना की और परिषद् व स्कूल के विकास के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की।

निवर्तमान महासचिव अविनाश झा ने अपने संबोधन में विगत 3 वर्षों के कार्यकाल के दौरान कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया और नयी कार्यकारिणी के लिए शुभेच्छा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि समाज का नेतृत्व सही व्यक्ति के हाथ में हो यह बहुत जरूरी होता है और उन्हें इस बात की खुशी है कि मिथिला समाज के लोगों ने वोटिंग के जरिए भी इस बात को साबित कर दिया। वरिष्ठ रंगकर्मी बटोही कुमार ने भी पुरानी कमिटी के कार्यों की सराहना की और नये महासचिव को बेहतर कार्यकाला के लिए शुभकामनाएं दी।

मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सचिव पी के झा ‘चंदन’ ने भी नये महासचिव को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन सुनील मोहन ठाकुर ने तथा धन्यवाद ज्ञापन परिषद् के निवर्तमान संयुक्त सचिव समरेन्द्र झा ने किया। इस अवसर पर मिथिला महिला समिति की अध्यक्ष सीमा झा, सांस्कृतिक सचिव बीनू चौघरी, परिषद् के निवर्तमान सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक शंभु झा, प्रेस सचिव अरुण पाठक सहित बहुरन झा, सुनील चौधरी, श्रीमोहन झा, मनोज कुमार झा, संजय चौधरी, एस के झा, गोविंद कुमार झा, सोनू, काली कांत मिश्र, अरविन्द झा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *