अरुण पाठक
बोकारो : पंचवटी सहकारी गृह निर्माण समिति नवाडीह चास परिसर में नवनिर्मित संकटमोचन मंदिर में त्रिदिवसीय हनुमत्प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया गया। बुधवार को हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना मंदिर में विधिपूर्वक की गयी। दिनभर के कार्यक्रम में सुबह वेदी पूजन, हनुमत्प्राण प्रतिष्ठा के बाद दोपहर में हवन पूर्णाहुति के बाद शाम में सुंदरकांड का पाठ संपन्न हुआ। तत्पश्चात भजन कीर्तन का आयोजन एवं ब्राह्मण भोजन, आगंतुक भक्तजनों के लिए प्रसाद स्वरूप भंडारे का आयोजन किया गया।
इसके पूर्व प्रथम दिन सोमवार को इस तीन दिवसीय आयोजन की शुरुआत कलश यात्रा, वेदी पूजन प्रारंभ कर की गयी। शाम में मूर्ति भ्रमण का कार्यक्रम हुआ और दूसरे दिन मंगलवार को पूजन कार्यक्रम व शाम में अधिवास तथा अंतिम दिन बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा विधि पूर्वक की गयी। इस आयोजन के यज्ञाचार्य के रूप में दरभंगा बिहार से आये पं गोपेश चन्द्र शास्त्री एवं यजमान के रूप में पंचवटी समिति के अध्यक्ष बालकृष्ण झा एवं सचिव विद्यानंद चौधरी थे।
उपस्थित गणमान्य में मुख्यरूप से कृष्ण चंद्र झा, प्रेम चंन्द्र झा, प्रमोद कुमार झा चंदन, शैलेन्द्र कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार झा, गोविन्द चौधरी, प्रदीप झा, गोपाल जी, जयानंद झा, नीरज चौधरी, शैलेश चौधरी, अमरेन्द्र कुमार झा, श्रवण कुमार झा, विजय कुमार मिश्र अंजु, समरेंद्र झा, सीमा झा, निर्मला चौधरी, अरुण कुमार पाठक, अविनाश झा अवि, गंगेश कुमार पाठक, चतुरानन्द पाठक, मधुबाला झा, कुमकुम झा, वंदना झा, बबिता झा, दिलीप कुमार, शंकर पांडेय सहित काफी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।