तोरा मन दर्पण कहलाए…

# संस्कार भारती, बोकारो जिला इकाई की मासिक संगीत गोष्ठी आयोजित

बोकारो : भारतीय संगीत, साहित्य व ललित कलाओं को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की बोकारो जिला इकाई द्वारा मासिक संगीत गोष्ठी का आयोजन रविवार की शाम सेक्टर 5 स्थित श्रीअय्यप्पा मंदिर परिसर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्कार भारती के ध्येय गीत ‘साधयति संस्कार भारती, भारते नवजीवनम्…’ के समवेत गायन से हुई। उसके बाद प्रभा मोहनन नायर ने गणेश वंदना व शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति से सभी को आनंदित किया।

संस्कार भारती, बोकारो जिला के साहित्य व मीडिया प्रमुख एवं सुप्रसिद्ध गायक अरुण पाठक ने ‘तोरा मन दर्पण कहलाए…’ व महाकवि विद्यापति की रचना मैथिली भक्ति गीत ‘माधव कते तोर करब बड़ाई…’ की सुमधुर प्रस्तुति की। गायिका किम्मी, अंशु पाठक और अनुपमा पाठक ने भी भक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुति की। नृत्य प्रमुख रजनी पाढ़ी के निर्देशन में बच्चों ने शिव तांडव नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति से सबकी तालियां बटोरी।

कार्यक्रम में तबले पर पं बच्चनजी महाराज व हारमोनियम पर श्याम जी ने संगति की। कार्यक्रम का संचालन संस्कार भारती, बोकारो जिला के मंत्री स्वरूप शेखर पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन संगीत प्रमुख संजीव मजूमदार ने किया। इस अवसर पर मोहन नायर, शिव दयाल, प्रसेनजीत शर्मा सहित काफी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *