हनोई, वियतनाम ओपन मैथ्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे डीपीएस बोकारो के तीन विद्यार्थी

बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), बोकारो के तीन विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय स्तर की हनोई (वियतनाम) ओपन मैथमेटिक्स प्रतियोगिता (एचओएमसी) 2022-23 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जूनियर कैटेगरी में अखिल भारतीय स्तर पर रैंक 1 पाने वाले वर्तमान में कक्षा 9 के विद्यार्थी कुणाल आनंद तथा रैंक 2 लाने वाली छात्रा वंशिका सिंह को यह वैश्विक अवसर मिला है। वहीं, सीनियर कैटेगरी में वर्तमान में 10वीं कक्षा की छात्रा आव्या सिंह ने आल इंडिया रैंक 6 हासिल किया। खास बात यह है कि ये तीनों विद्यार्थी अपने समूहों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले शीर्ष छह विद्यार्थियों में शामिल हैं।

ऑनलाइन मोड में हुई इस प्रतियोगिता में देश भर की लगभग 150 टीमों के 30 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया था। दूसरे दौर के लिए पूरे भारत से केवल 250 विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। शीर्ष 250 विद्यार्थियों में से 25 विद्यार्थियों को अगले दौर के लिए चुना गया और केवल 6 विद्यार्थियों ने अंतिम दौर के लिए अर्हता प्राप्त की है।

शुक्रवार को विद्यालय में आयोजित एक विशेष एसेंबली में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने उक्त तीनों विद्यार्थियों को उनकी असाधारण उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की सफलता प्राप्त करने के लिए संबंधित विषय का गहरा ज्ञान जरूरी है।

डीपीएस बोकारो अपने विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने तथा वैश्विक मंच प्रदान करने का हर अवसर मुहैया कराता है। ये उपलब्धियां इसी कटिबद्धता का सुखद परिणाम हैं। उल्लेखनीय है कि एचओएमसी का आयोजन मेकैडेमिया एजुकेशन इंस्टीट्यूट की ओर से जूनियर (कक्षा 7 और 8) और सीनियर (कक्षा 9 और 10) के लिए किया जाता है। इसका उद्देश्य गणितीय प्रतिभा की पहचान कर उसे प्रोत्साहित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *