जहरीली फफूंदी के साथ अमेरिका में चीन की साजिश बेनकाब: दो चीनी नागरिक गिरफ्तार, फसलें थीं निशाने पर

“एक संभावित ‘कृषि आतंकवाद का हथियार'”

वॉशिंगटन: अमेरिका में दो चीनी नागरिकों को एक खतरनाक फंगस (फफूंदी) की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह फंगस गेंहू, चावल, मक्का और जौ जैसी जरूरी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे दुनिया भर में खाद्य सुरक्षा पर बड़ा खतरा मंडरा सकता है।

एफबीआई के डायरेक्टर काश पटेल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में युनकिंग जियान (33) और जुंयोंग लियू (34) शामिल हैं। इन दोनों पर साजिश, तस्करी, झूठे बयान देने और वीज़ा धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।

काश पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि युनकिंग जियान नाम की महिला ने ‘फ्यूसेरियम ग्रामिनेरियम’ नाम का खतरनाक फंगस अमेरिका में चोरी-छिपे लाया। यह फंगस ‘हेड ब्लाइट’ नाम की बीमारी फैलाता है जो अनाजों को बर्बाद कर देता है और इंसानों व जानवरों की सेहत पर भी असर डाल सकता है।

यह मामला तब और गंभीर हो गया जब पता चला कि यह फंगस यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन में रिसर्च के लिए लाया गया था, जहां जियान काम करती है।

अमेरिका के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ मिशिगन के अटॉर्नी जेरोम एफ. गॉरगन जूनियर ने कहा, “यह मामला सिर्फ खेती के नुकसान का नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा और वैश्विक खाद्य व्यवस्था के लिए बड़ा खतरा है।”

सरकारी वकीलों के मुताबिक, ये फंगस दुनिया भर में हर साल अरबों डॉलर की फसलों को तबाह कर देता है। इस घटना को अमेरिका में जैविक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर माना जा रहा है।

जांच फिलहाल जारी है और सुरक्षा एजेंसियां इसे एक हाई-प्रायोरिटी केस के तौर पर देख रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *