by Apurva
बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और पसंदीदा कॉमेडी फिल्म सीरीज ‘हेरा फेरी’ इन दिनों अपने तीसरे भाग को लेकर जबरदस्त चर्चा में है। लेकिन इस बार वजह फिल्म की शूटिंग या प्रमोशन नहीं, बल्कि उससे जुड़े विवाद हैं। फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब ‘हेरा फेरी 3’ विवादों में उलझ गई है।
सबसे बड़ा झटका तब लगा जब फिल्म की जान कहे जाने वाले अभिनेता परेश रावल (बाबू भैया) ने इस प्रोजेक्ट से दूरी बना ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल ने अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी से मिले ₹11 लाख की साइनिंग अमाउंट को 15% सालाना ब्याज के साथ लौटा दिया। एक तरफ ये उनका पेशेवर ईमानदारी का सबूत है, वहीं दूसरी तरफ इससे फिल्म की टीम परेशान हो गई है। प्रोड्यूसर्स ने उनके खिलाफ ₹25 करोड़ के नुकसान की भरपाई के लिए लीगल नोटिस भेजा है।
परेश रावल ने कहा कि स्क्रिप्ट और डायरेक्शन से जुड़ी कुछ बातें उन्हें ठीक नहीं लगीं, इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला लिया। उनके इस फैसले से अक्षय कुमार भी काफी भावुक हो गए। निर्देशक प्रियदर्शन ने बताया कि जब अक्षय को पता चला कि परेश फिल्म में नहीं होंगे तो उनकी आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने कहा, “प्रियन, परेश हमें ये क्यों कर रहे हैं?”
इसके बाद सोशल मीडिया पर भी इस खबर को लेकर जमकर रिएक्शन आए। कुछ लोगों ने परेश रावल के फैसले का समर्थन किया, तो कई लोग इसे फिल्म के भविष्य के लिए बड़ा झटका मान रहे हैं।
विवादों में एक और नाम जुड़ा कार्तिक आर्यन का। पहले खबर आई थी कि कार्तिक अक्षय कुमार को फिल्म में रिप्लेस कर रहे हैं, लेकिन बाद में साफ हुआ कि कार्तिक को एक नए किरदार के लिए लिया गया था। स्क्रिप्ट में बदलाव और स्टोरी लाइन बदलने के बाद कार्तिक को भी फिल्म से हटा दिया गया।
इसके अलावा डायरेक्टर को लेकर भी जमकर विवाद हुआ। फरहाद सामजी को फिल्म का डायरेक्टर बनाया गया, जिनकी पिछली फिल्में ‘बच्चन पांडे’ और ‘हाउसफुल 4’ को मिक्स रिएक्शन मिले थे। फैंस ने सोशल मीडिया पर #RemoveFarhadFromHP3 हैशटैग चलाकर विरोध जताया। उनका कहना है कि इस क्लासिक फिल्म को एक अच्छे और अनुभवी डायरेक्टर के हाथों में होना चाहिए।
इन सबके बीच ‘हेरा फेरी 3’ अब सिर्फ एक फिल्म नहीं रह गई है, बल्कि लोगों की भावनाओं से जुड़ गई है। लोग फिर से बाबू भैया, राजू और श्याम की जोड़ी को देखना चाहते हैं।
अब बड़ा सवाल यही है कि क्या ‘हेरा फेरी 3’ अपने पुराने स्टारकास्ट के साथ बनेगी या फिर ये कहानी किसी नए मोड़ पर जाएगी? क्या दर्शकों को फिर से वही मजेदार पल मिलेंगे जो ‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ में थे? फिलहाल कुछ साफ नहीं है, लेकिन इतना तय है कि यह फिल्म अब एक इमोशनल मुद्दा बन चुकी है और हर फैन इसकी अगली अपडेट पर नजर गड़ाए बैठा है।