चिन्मय विद्यालय में नेत्र चिकित्सा शिविर

चिन्मय विद्यालय में संजीव नेत्रालय के सहयोग से विद्यार्थियों एवम शिक्षकों के लिए  दो दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का  आयोजन किया गया।
नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन का शुभारंभ करते हुए अध्यक्ष बिश्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी एवम  प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि आज के समय शरीर का सबसे अधिक महत्वपूर्ण अंगआंख है। हमारे खान-पान एवम रहन सहन, कंप्यूटर, मोबाइल एवम कार्य शैली के कारण हमलोग अपने सेहत पर उचित ध्यान नहीं रख पाते है। इसलिए यह आवश्यक है कि हमे संतुलित आहार, रोजाना व्यायाम एवम अपने कार्यों पर ध्यान देना चाहिए।
आज पहले दिन कक्षा प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय के बच्चों एवम लगभग 50 से अधिक कर्मचारियों के आँखों की जाँच की गई। दो दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में रागिनी मिश्रा, खोकन सरदार, पूर्णिमा महतो, अर्पिता चंद,अभिक चक्रवर्ती, कावेरी गोराई एवम अमित कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *