विश्व में भाषा के आदान- प्रदान को सशक्त बनाने के लिए हिंदी का उपयोग जरूरी : एस के पांडेय

चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के प्रबंधन द्वारा आयोजित विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता यहां की इकाई 7 – 8 के सम्मेलन कक्ष में मंगलवार को संपन्न हो गया। मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय, मुख्य अभियंता (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री देवव्रत दास, उप मुख्य अभियंता श्री के के सिंह, अधीक्षण अभियंता दिलीप कुमार, संयुक्त निदेशक ए के चंद्रशेखर, उप प्रबंधक उपेंद्र मंडल, सहायक प्रबंधक अनिल कुमार सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।

समारोह के संबोधन में मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान श्री सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि विश्व में हिंदी भाषा के आदान-प्रदान से लोग एक दूसरे को समझने और जानने में सहायता करते हैं। विश्व हिंदी दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है । हिंदी भाषा सुलभ है। इसकी उपयोगिता से समृद्धि भी आती है ।मुख्य अभियंता श्री देवब्रत दास ने कहा कि हिंदी जीवन में खुशहाली लाती है। हम सभी को इसका बढ़ावा देना चाहिए। राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने करते हुए कहा कि जो भारतीय विदेशों में निवास करते हैं उनके लिए विश्व हिंदी दिवस काफी उपयोगी है। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर कविता पाठ का आयोजन कर लोगों में संवेदनशीलता , इंसानियत , वेदना और खुशी उत्पन्न किया जाता है।

कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रमोद कुमार झा, तारण कुमार पांडेय, अनिमेष गिरी, भुनेश्वर महतो , पिंटू कुमार महतो , ए के चौबे, बसंत कुमार महापात्रा, , नीलेश निभोरकर, अक्षय कुमार , रामजी रजक, सुमन कुमार, रवि रंजन सिंह, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, कार्तिक कुमार महतो, प्रकाश कुमार, रणविजय तिवारी, पंकज कुमार सिंह, अजय कुमार, श्रितम कुमार विषोयी क्रमशः प्रथम, द्वितीय , तृतीय के अलावा सभी प्रतिभागियों को मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय और मुख्य अभियंता परिचालन देवब्रत दास ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह में संयुक्तत निदेशक राजकुमार चौधरी , रविंद्र कुमार , संजीव कुमार आदि उपस्थित थे । निर्णायक मंडली में अधीक्षण अभियंता दिलीप कुमार, संयुक्त निदेशक एके चंद्रशेखर और उप प्रबंधक उपेंद्र मंडल शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *