संगीतज्ञ रघुवीर पाठक की याद में आदर्श को-ऑपरेटिव कॉलोनी में संगीत संध्या आयोजित

बोकारो : वरिष्ठ संगीतज्ञ स्वर्गीय पं. रघुवीर पाठक की याद में आदर्श को-ऑपरेटिव कॉलोनी में संगीत संध्या का आयोजन किया गया। वरिष्ठ तबला वादक पंडित बच्चन महाराज के संयोजन में आदर्श को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सभागार में ‘संगीत सम्राट स्वर्गीय पं. रघुवीर पाठक अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन’ के नाम से आयोजित इस संगीत कार्यक्रम में उदीयमान से लेकर स्थापित कलाकारों ने गायन, वादन व नृत्य प्रस्तुतियों से संगीत प्रेमियों को आनंदित किया।

कार्यक्रम में बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन झा की पत्नी श्रीमती दीप्ति कुमारी ने शास्त्रीय शैली में ठुमरी, कजरी व महाकवि विद्यापति रचित भगवती वंदना ‘जय-जय भैरवि असुर भयाउनि.. ‘ की सुमधुर प्रस्तुति की। बोकारो स्टील प्लांट की शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती प्रभा मोहनन नायर ने कर्नाटक शैली में शास्त्रीय गायन, गायक दीप नारायण गोस्वामी, उमेश कुमार झा, मिलन गोस्वामी ने शास्त्रीय व सुगम संगीत, चंद्र कान्त शर्मा,अमरजी सिन्हा ने गज़ल, सीमा सिंह ने लोकगीत, बाल कलाकार स्मृति सोनी, हर्षित झा, आदित्य राज, सौरव कुमार वर्णवाल, प्रियांश, आंजनेया, सुकृति, आयुष्मान भट्टाचार्य, शान्शी राज, अथर्व राज, सुदीक्षा नयन, दृष्टि कुमारी, श्रीधर सैनी, माधव, शिवकुमार, जयेश, काम्या, नीरज आदि कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को घंटो बांधे रखा। तबले पर पं बच्चनजी महाराज, धीरज तिवारी, हारमोनियम पर श्याम गोस्वामी व अमरजी सिन्हा ने संगति की। विभा जायसवाल, इशिका ग्रुप द्वारा कथक नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति की गयी।

आरंभ में कलाकारों का स्वागत सोसाइटी के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह, उपाध्यक्ष रमाशंकर सिंह, पूर्व अध्यक्ष आनंद प्रसाद सिंह, रितेश झा, सुबोध पांडेय, हरेक नाथ गोस्वामी व पं बच्चन महाराज ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *