सम्पूर्ण विप्र समाज ने मेधावी छात्रा छवि सौम्या को किया सम्मानित

बोकारो : इस वर्ष संत जेवियर्स स्कूल, बोकारो की 12 वीं की छात्रा छवि सौम्या ने 96.75 प्रतिशत अंक लाकर आईएससी बोर्ड की कला संकाय की परीक्षा में जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। छवि सौम्या की इस उपलब्धि पर रविवार की शाम उसके निवास स्थान सेक्टर-1बी, क्वार्टर नम्बर -109, बोकारो स्टील सिटी में सम्पूर्ण विप्र समाज, बोकारो जिला की टीम ने बड़े ही हर्षोल्लास एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ एक चमचमाती “प्रतिभा सम्मान” ट्राॅफी एवं एक बहुत ही खूबसूरत मेडल से सम्मानित किया।
बोकारो जिलाध्यक्ष विष्णु शंकर मिश्र ने कहा कि सौम्या की इस उपलब्धि से सम्पूर्ण विप्र समाज गौरवान्वित है तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण विप्र समाज, बोकारो जिला इस प्रतिभा सम्मान को सदैव जारी रखेगा, चाहे शिक्षा का या फिर खेल का क्षेत्र हो।
इस अवसर पर उपस्थित सम्पूर्ण विप्र समाज, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष शशिभूषण ओझा ‘मुकुल’ ने बच्ची को अपना आशीर्वाद देकर उसका मनोबल बढ़ाया तथा साथ ही साथ सम्पूर्ण विप्र समाज, बोकारो जिला द्वारा इस नेक कार्य के लिए पूरी टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
छवि सौम्या ने बताया कि स्नातक की पढ़ाई के बाद उसका लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में सफलता हासिल करना है।
बताते चलें कि छवि सौम्या के पिता एन.बी.चौबे (एच एस सी एल में अभियंता) तथा माता आशा चौबे स्कूल शिक्षिका ने समाज द्वारा सम्मानित करने पर काफी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समाज के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव (संगठन) मृणाल कान्त चौबे, जिला कार्यकारी अध्यक्ष दिवाकर दुबे, जिला महासचिव श्रवण कुमार झा, जिला महासचिव (संगठन) बबलू पांडे, जिला सचिव वीरेंद्र कुमार चौबे, अरुण पाठक सहित यू सी दुबे, अमित पाठक, कमलेश पांडे, धीरज पांडे, अरविंद मिश्रा, पंडित जनक देव तिवारी, ए सी मिश्रा, अनिल कुमार मिश्रा, सावित्री तिवारी, धर्मशिला पाठक, सुजीता ओझा, दीपिका चौबे, श्लोक ओझा, प्रेमचंद यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *