चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम, चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र में पदस्थापित डीवीसी के चार अधिकारी व कर्मचारी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए । यहां की काई 7 – 8 के सम्मेलन कक्ष में शुक्रवार की शाम आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय , मुख्य अभियंता पवन कुमार मिश्रा, उप महाप्रबंधक प्रशासन टी टी दास ने सेवानिवृत्त कर्मियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
आयोजित कार्यक्रम के संबोधन में मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि डीवीसी से सेवानिवृत्ति के बाद समाज सेवा में लोगों को सक्रिय रहना चाहिए। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए ताकि वे आनंदित जीवन जी सकें ।
मुख्य अभियंता पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि नौकरी एक बंधन है। सेवानिवृत्ति के बाद खुला आसमान में उड़ान भरने जैसा कार्य कर सकते हैं। ऐसे सामाजिक कार्यों के संपादन से आत्म संतुष्टि तो मिलती ही है, समाज भी आनंदित होता है।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मी अजीत कुमार पांडेय, शरत सुशांत खेस, ज्ञासुद्दीन अंसारी , के एस मुखर्जी और इनके परिजनों के सदस्यों ने भी समारोह को संबोधित किया । अधीक्षण अभियंता महावीर ठाकुर, विनय कुमार, सुभाष दुबे, मिथिलेश कुमार सिन्हा आदि ने भी समारोह को संबोधित कर सेवानिवृत्त कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में अपर निदेशक दिलीप कुमार, अजय कुमार सिंह, अशोक चौबे , आदि उपस्थित थे। समारोह का संचालन प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने किया।