गायन-वादन और नृत्य की मनभावन प्रस्तुतियों से नन्हे विद्यार्थियों ने किया मंत्रमुग्ध

# डीपीएस बोकारो की प्राइमरी इकाई में ‘कल्चरल वीक’ का समापन

बोकारो। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो की प्राइमरी इकाई में शुक्रवार को कल्चरल वीक का सोल्लास समापन हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्री-नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के नन्हे विद्यार्थियों ने गायन-वादन और नृत्य में जमकर अपनी कुशल प्रतिभा का परिचय दिया।

रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने मासूमियत भरे अपने अंदाज से सभी का मन मोह लिया। इस अंतर सदन सांस्कृतिक प्रतियोगिता की शुरुआत झपताल और तीन ताल विषयवस्तु पर आधारित सामूहिक तबला-वादन से हुई। तबले पर छोटे-छोटे बच्चों की फिरकियों की तरह नाचतीं उंगलियां और उनसे निकलते लयबद्ध स्वर सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। प्रतियोगिता में जमुना और झेलम हाउस ने संयुक्त रूप से प्रथम, सतलज हाउस ने द्वितीय तथा चेनाब सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके बाद प्रेरणाप्रद गीतों पर आधारित समूहगान प्रतियोगिता में बच्चों ने सुर-ताल पर अपनी मजबूत पकड़ तथा आपसी सामंजस्य का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में जमुना व चेनाब हाउस की टीम ने संयुक्त रूप से प्रथम, सतलज और झेलम ने द्वितीय तथा गंगा व रावी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद लघु नाटिका में बच्चों ने अपनी मनमोहक अदाकारियों से सभी की भरपूर सराहना पाई। पंचतंत्र की कहानियों पर आधारित इस प्रतियोगिता में चेनाब सदन की टीम पहले स्थान पर रही। झेलम और रावी ने क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस सांस्कृतिक उत्सव का समापन नृत्य प्रतियोगिता से हुई। प्रकृति के तत्व विषयवस्तु पर आधारित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने धरती माता तथा पर्यावरण के संरक्षण का सुंदर संदेश दिया। रावी और झेलम ने प्रथम, गंगा और जमुना ने द्वितीय तथा सतलज और चेनाब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि बोकारो महिला समिति की उपाध्यक्ष प्रीति शरण ने बच्चों की प्रस्तुतियों को खूब सराहा। वहीं विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेना बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *