चंद्रपुरा के शहीद तिलका मांझी मेमोरियल डीवीसी अस्पताल में सुपरस्पेशलिटी सुविधा प्रारंभ

चन्द्रपुरा । शहीद तिलका मांझी मेमोरियल अस्पताल डीवीसी में एशियान द्वारिकादास जलान सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, धनबाद के तत्वावधान में सुपरस्पेशलिटी ओपीडी सेवा का शुभारंभ आज किया गया। उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान सुनील कुमार पाण्डेय ने किया।

ओपीडी सेवा के तहत हृदय रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजिस्ट एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ की सुपरस्पेशलिटी सेवा हर माह के चौथे शुक्रवार को समय सुबह 10:30बजे से अपराह्न 1बजे तक उपलब्ध होंगी । डीवीसी कर्मचारियों के लिए निशुल्क एवं सामान्य जनों के लिए डीवीसी रेट पर विशेषज्ञ डॉक्टरों जिसमें डॉ कुणाल किशोर ( न्यूरोलॉजिस्ट) डॉ सदाब अहमद (ह्रदय रोग विशेषज्ञ) डॉ विनीत अग्रवाल (हड्डी एवं स्पाईन रोग विशेषज्ञ) की सेवा ली जा सकती है । ईसीजी एवं सुगर की जांच भी निशुल्क दी जाएंगी।

समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में उप महाप्रबंधक (प्रशासन) टी टी दास, दिलीप कुमार, वरीय प्रबंधक उपस्थित थे।

संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि इस सुविधा से यहां के कर्मचारियों एवं आमजनों को सुपरस्पेशलिटी सेवा का लाभ मिलेगा । ऐसे गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को दूर शहरों में जाना पड़ता था। अब इन बीमारियों की जांच इसी अस्पताल में कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त ओपीडी सेवा प्रारंभ होने से चंद्रपुरा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र को लोगों को भी भरपूर लाभ प्राप्त होगा। आज ऐसे करीब 60 लोगों का जांच व चिकित्सा किया गया । डीवीसी अस्पताल चन्द्रपुरा के वरीय सर्जन सह इंचार्ज डॉ ए के श्रीवास्तव ने कहा कि डीवीसी का प्रयास है कि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों।

समारोह में डीवीसी चन्द्रपुरा के वरीय चिकित्सक डॉ अंजलि तिग्गा, डॉ एल सोरेन, डॉ एस हेम्ब्रम, डॉ परमबीर कुमार, मेट्रन सिस्टर हेमलता, सिस्टर लीली पुष्पा, बीके महापात्र, अशोक कुमार,दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *