चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम, चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के निगमित सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा चंद्रपुरा प्रखंड के झिंझिरघिट्टू गांव में शनिवार को एलईडी बल्ब का वितरण विभाग के अधिकारियों ने किया। निगमित सामाजिक दायित्व विभाग के प्रबंधक प्रमोद कुमार झा, मिशन लाइफ़ के नोडल पदाधिकारी रोशन कुमार सिंह ने उक्त गांव के अधिकांश घरों में करीब 250 एलईडी बल्ब का वितरण किया ।
अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि उक्त बल्ब के उपयोग से रोशनी अच्छी मिलती है, आँख पर इसका बुरा असर नहीं पड़ता और बिजली खपत भी कम होती है। भारत सरकार के निर्देशानुसार विगत 17 मई से 5 जून तक चलाए जा रहे मिशन लाइफ और लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट कार्यक्रम के तहत चंद्रपुरा प्रखंड में लोगों को जागरूक किया जा रहा है । प्रबंधक प्रमोद कुमार झा ने बताया कि इस क्षेत्र के अन्य गांव में भी एलईडी बल्ब का वितरण निगमित सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा किया जाएगा । इसके लिए डीवीसी प्रबंधन गंभीर है ।
उन्होंने कहा कि निगमित सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा इस क्षेत्र में कई विकासात्मक कार्य किए गए हैं और कई विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं ।