बोकारो : नवनिर्मित संकटमोचन हनुमान मंदिर (धर्मस्थान, सेक्टर 4 जी मोड़) में सोमवार को हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई। यह एकदिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर की गई।
इस अनुष्ठान को संपन्न कराने में पडित अशोक पांडेय शास्त्री, मुख्य यजमान मधुसूदन यादव, आरती यादव, कलश स्थापना राजेश चौधरी, अर्चना चौधरी सहित स्वरूप शेखर पांडेय, अनुराग कुमार उर्फ भज्जु, रजनी कांत पाठक, सरोज कुमार मिश्रा, अरुण पाठक, मुन्ना, डेजी, सरयू चौधरी, लक्ष्मी सिन्हा, पवन, नागेन्द्र सिंह आदि की प्रशंसनीय भूमिका रही।
मंदिर के लिए हनुमान जी की मूर्ति की व्यवस्था रजनी कांत पाठक के सौजन्य से हुई। आयोजन के दौरान भक्ति गीतों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। आयोजन में आस पास के श्रद्धालुओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी प्रशंसनीय रही।