महिला काव्य मंच के कार्यक्रम में काव्यरस से सराबोर हुए श्रोता

बोकारो : महिला काव्य मंच, बोकारो इकाई द्वारा रविवार को बोकारो क्लब के बैडमिंटन हॉल में पांचवां वार्षिकोत्सव समारोह काव्य प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया। मंच के संस्थापक नरेश नाज़ के संज्ञान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन कमेटी के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा स्मिता एवं दीप्तिमयी निशंक के दीप गायन से हुआ।

स्वागत गान शीला तिवारी, क्रांति श्रीवास्तव, रिचा प्रदर्शनी, सोनी कुमारी एवं नीलम झा ने प्रस्तुत किया वहीं करुणा कलिका, दीप्ति झा एवं जयंती सिंह ने सरस्वती वंदना का गायन किया।

मंच की अध्यक्ष काजल भालोटीया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रदेश महासचिव अर्चना अश्क मिश्रा ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन में दीप्ति झा, ज्योतिर्मय डे राणा, नीलम झा, स्मिता, रेणुका सिन्हा, क्रांति श्रीवास्तव, रिचा प्रियदर्शनी, दीप्तिमयी निशंक, करुणा कलिका, सोनी कुमारी, माला, शील तिवारी, रीना यादव, जयंती सिंह, स्निग्धा बोस, डॉ आशा पुष्प, सुप्रिया कुमारी, अर्चना अश्क मिश्रा एवं काजल भालोटिया ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।

इस समारोह में आशा लता केंद्र की बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। अंतर्राष्ट्रीय महिला काव्य मंच जमशेदपुर की रिमी वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुई। सामाजिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए महिला समिति, मारवाड़ी महिला समिति, बोकारो रोटरी क्लब, चास रोटरी क्लब एवं जेसीआई के अध्यक्षों को मंच द्वारा सम्मानित किया गया।

बोकारो के वरिष्ठ एवं नव साहित्यकारों को मंच द्वारा सम्मानित कर एक नई परंपरा की शुरुआत की गई। सम्मानित होनेवाले साहित्यकारों में डॉ परमेश्वर भारती, ब्रह्मानंद गोस्वामी, अनिल कुमार श्रीवास्तव, अरुण पाठक, गंगेश कुमार पाठक, जाहिद सूफ़ी, अंकित उपाध्याय आदि सहित बोकारो डेयरी की मृणालिनी, कला शिक्षक मोहन आजाद आदि शामिल थे। मंच की सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन उप सचिव क्रांति श्रीवास्तव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *