बोकारो : संपूर्ण विप्र समाज, बोकारो जिला इकाई ने गुरुवार की शाम यूपीएससी की आईईएस (भारतीय आर्थिक सेवा) 2023 की परीक्षा में देशभर में दूसरे स्थान पर रही बोकारो की अदिति झा को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया। अदिति को मोमेंटो, मेडल व सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। संपूर्ण विप्र समाज, बोकारो जिला के अध्यक्ष विष्णु शंकर मिश्र के नेतृत्व में अदिति के चीरा चास स्थित आवास तुलसी विहार अपार्टमेंट में आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में संपूर्ण विप्र समाज के प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’, प्रदेश महासचिव (संगठन) मृणाल कांत चौबे, बोकारो जिला के कार्यकारी अध्यक्ष दिवाकर दुबे, महासचिव श्रवण कुमार झा, सचिव अरुण पाठक, सह कोषाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए अदिति को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिलाध्यक्ष विष्णु शंकर मिश्र ‘उन्मुक्त’ ने कहा कि अदिति ने यूपीएससी, आईईएस की प्रतिष्ठित परीक्षा में देश की सेकंड टाॅपर बनकर पूरे समाज का मान बढ़ाया है। श्री मिश्र ने अदिति के सम्मान पत्र में मुद्रित अपनी कविता भी प्रस्तुत की –
किया पवित्र मां की कोख, रखी पिता की पगड़ी का लाज।
भाई का तूने मान बढ़ाया, हम सबको है, तुम पर नाज।
मां -बाप की बेटी थी तुम, पर अब हुई बेटी देश की आज।
देश-सेवा हो धर्म तेरा, रखना बेटी धर्म की लाज।
अदिति तुम आदर्श बनो, देश की सेवा का भाव रग-रग में हो।
है तेरी ये प्रथम सफलता, सफलता का कभी अंत न हो।
देखा है, बचपन से तुमको, विविध प्रतिभा की धनी हो।
कहे “उन्मुक्त” उन्मुक्त भाव से, जीवन में तुझे कोई कमी न हो।
उल्लेखनीय है कि अदिति झा ने वर्ष 2023 में ही यूजीसी की नेट और जे.आर.एफ की परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की। इसके पूर्व अदिति ने जीजीपीएस सेक्टर 5, बोकारो से 10वीं तथा चिन्मय विद्यालय, बोकारो से 12वीं की परीक्षा में उत्तम प्रदर्शन करती हुई क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर से बैचलर एवं अर्थशास्त्र में मास्टर्स की डिग्री में पुरे विश्वविद्यालय में उच्चतम अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त की थी।
इनके पिता दिलीप कुमार झा ,भारतीय जीवन बीमा निगम, बोकारो में कार्यरत हैं तथा माता आभा झा, रामरूद्र सी.एम उत्कृष्ट विद्यालय, चास में संस्कृत की शिक्षिका हैं तथा छोटा भाई अनिमेष कुमार झा ट्रिपल आईटी इलाहाबाद से इंजीनियरिंग कर बेंगलुरु में एक कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। अदिति का पैत्रिक गांव लखनपुर, दरभंगा, बिहार है।