खेल को पूरी लगन के साथ खेले और आगे बढ़े: पांडेय

# चंद्रपुरा में 46 वां दो दिवसीय अखिल घाटी प्रतियोगिता का शुभारंभ

चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के फुटबॉल मैदान में बुधवार को आयोजित दो दिवसीय 46 वां अखिल घाटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अभियंता और परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय, उप महाप्रबंधक प्रशासन टी टी दास, चंद्रपुरा के अंचल अधिकारी श्री संदीप कुमार मद्धेशिया सहित डीवीसी के अधिकारियों ने किया ।

इस अवसर पर मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान श्री सुनील कुमार पांडेय ने सेंट्रल स्पोर्ट्स काउंसिल के ध्वज का ध्वजारोहण कर और बैलून उड़ाकर एवं फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उक्त प्रतियोगिता में डीवीसी के बोकारो थर्मल पावर स्टेशन, मेजिया थर्मल पावर स्टेशन, चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन, कोलकाता और कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन आदि के खिलाड़ी टीम भाग ले रहे हैं।

आयोजित समारोह के संबोधन में मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि खेल को पूरी लगन के साथ खेले और आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है । सशक्त समाज स्थापित करने के लिए खेल अति आवश्यक है । समारोह के संबोधन में अंचल अधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया ने आयोजित खेल की प्रशंसा की और और सभी खिलाड़ियों और खेल आयोजकों को शुभकामनाएं दी ।

आयोजित खेल में 800 मीटर दौड़ पुरुष में पंकज कुमार, सुधांशु घोषाल , रामरतन टुडू, महिला में बन्दना रानी माझी, पूनम पांडेय, डिस्कस थ्रो पुरुष में वासुदेव घोष, चैतन्य प्रसाद मुर्मू, हरे राम साव, महिला में पूनम कुमारी, कबीर नायक , कुमारी मंटू राय, हाई जंप पुरुष में लक्ष्मण प्रसाद , प्रदीप आचार्य, एस एन सिंह, महिला में पूनम पांडेय, प्रतिमा मंडल, कामता चटर्जी, 400 मीटर रन पुरुष में सोमेंदी विकास बेरा, विद्युत कुमार शर्मा , पंकज कुमार , महिला में बंदना रानी माझी, कुमारी मंटू राय, जैवलिन थ्रो पुरुष में कमलेश कुमार, सुनील कुमार, रंजीत कश्यप, महिला में कावेरी नायक, पूनम कुमारी , मीरा कुमारी , ट्रिपल जंप पुरुष में पिंटू दास, राहुल उराँव, समनेन्दू विकास बेरा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। उद्घोषक के रूप में प्रदीप कुमार श्रीवास्तव और सरबजीत सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

खेल कार्यक्रम में मुख्य अभियंता पवन कुमार मिश्रा , उप महाप्रबंधक प्रशासन टीटी दास, दिलीप कुमार, अजय कुमार सिंह, डॉक्टर के पी सिंह, अनिल कुमार सिंह , बादल महली, अक्षय कुमार, अमूल्य सिंह सरदार, उत्तम कुमार, राम कुमार दुबे, अमन कुमार टोपनो , अमरेंद्र कुमार सिंह, सुभाष दुबे, अमर कुंडू , एमके झा, मोहम्मद साबिर, लाल जी मिश्रा, समीर अखौरी, रवि रंजन सिंह उर्फ बन्टू आदि शामिल थे। प्रथम , द्वितीय , और तृतीय विजेता प्रतिभागियों को अंचल अधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया, उप महाप्रबंधक प्रशासन टी टी दास एवं डीवीसी के वरीय अधिकारियों द्वारा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *