News Desk
नई दिल्ली— भारत सरकार ने बुधवार को खुलासा किया कि भारतीय वायुसेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoJK) में किए गए सटीक हवाई हमलों के समय पाकिस्तान की चीन निर्मित एयर डिफेंस सिस्टम को जाम कर दिया था।
यह ऑपरेशन 7 से 10 मई के बीच चलाया गया, जिसमें आतंकवादी ठिकानों और सैन्य टारगेट्स को निशाना बनाया गया।
सरकार ने बताया कि वायुसेना ने मिशन को सिर्फ 23 मिनट में पूरा किया और इसमें भारत की किसी भी सैन्य संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया:
“भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की चीन से प्राप्त एयर डिफेंस प्रणाली को जाम कर दिया और मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह भारत की तकनीकी बढ़त को दर्शाता है।”
सरकार ने यह भी बताया कि इस ऑपरेशन में आधुनिक स्वदेशी तकनीक जैसे कि लंबी दूरी के ड्रोन और गाइडेड हथियारों का इस्तेमाल किया गया, जिससे हमले बेहद सटीक और रणनीतिक रूप से संतुलित रहे।
जैमिंग का मतलब होता है दुश्मन के रडार और कम्युनिकेशन सिस्टम को बाधित करना, जिससे उनकी निगरानी और जवाबी कार्रवाई कमजोर हो जाती है।
ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के कुछ समय बाद पाकिस्तान ने संघर्षविराम (सीज़फायर) के लिए भारत से संपर्क किया, जिसके बाद चार दिनों की तीव्र लड़ाई खत्म हुई।
यह पहली बार है जब सरकार ने आधिकारिक रूप से यह बताया कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की विदेशी (चीनी) तकनीक से बनी एयर डिफेंस को निष्क्रिय कर दिया। इससे भारत की इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर क्षमता और रणनीतिक तैयारी का एक नया स्तर सामने आया है।
Nice informative news.,✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻We proud of our scientist.💪🏻💪🏻